Monday - 8 December 2025 - 12:05 PM

धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी ईशा ने लिखा भावुक पोस्ट, जानें क्या लिखा

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई, आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। कुछ ही हफ्ते पहले, 24 नवंबर 2025 को, अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन का दर्द अभी भी परिवार और करोड़ों फैंस के दिलों में ताज़ा है। ऐसे में उनकी बेटी ईशा देओल ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक नोट साझा किया है, जिसने फैंस की आंखें नम कर दीं।

ईशा देओल का भावुक संदेश: “पापा, आपका हाथ हमेशा मेरे साथ…”

ईशा ने अपने पिता धर्मेंद्र संग कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा:“मेरे डार्लिंग पापा के लिए… हमारा पैक्ट, हमारा सबसे मजबूत बंधन। ‘हम’—हमेशा, हर जन्म, हर लोक में। चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम हमेशा साथ हैं पापा।”

उन्होंने आगे लिखा:“अभी के लिए मैंने आपको बहुत कोमलता से अपने दिल में बसा लिया है… ताकि आप मेरे जीवन के हर आने वाले पल में मेरे साथ रहें। वे अनमोल यादें, जीवन के सबक, आपका मार्गदर्शन, आपकी गरिमा, आपकी अनकंडीशनल लव… इसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।”ईशा ने अपने पिता की याद में अपनी टीस को और गहराई से बयां करते हुए लिखा:“मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा… आपके गर्म, सुरक्षित हग किसी सबसे आरामदायक कंबल की तरह थे। आपकी आवाज़ मुझे पुकारती थी… उसके बाद हमारी हंसी, हमारी बातें और आपकी शायरियां—सब अब दिल में समाई यादें हैं।”

“आपकी विरासत गर्व से आगे बढ़ाऊंगी”—ईशा

अपने लंबे भावनात्मक संदेश के अंत में ईशा ने लिखा:“मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूं। आपका प्यार उन करोड़ों लोगों तक पहुंचाऊंगी जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करती हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा… आपकी बिट्टू।”

ईशा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और सेलेब्स कमेंट कर उन्हें हौसला दे रहे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी। उस समय धर्मेंद्र शादीशुदा थे, जिसके चलते दोनों ने दूसरा धर्म अपनाकर निकाह किया।

ये भी पढ़ें-शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत: सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंक पर गिरकर खुला

  • धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान रखा

  • हेमा मालिनी ने नाम आयशा बी रखा

बाद में उन्होंने अयंगर परंपरा में हिंदू रीति से भी विवाह किया। इस शादी से उनकी दो बेटियाँ हुईं—ईशा देओल और अहाना देओल।धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनके चार बच्चे—सनी, बॉबी, अजीता और विजिता—हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com