जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक उनके निधन की खबरें वायरल हो गईं। कुछ ही घंटों में यह अफवाह इतनी तेजी से फैली कि फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई। हालांकि, धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने इन सभी खबरों को पूरी तरह झूठा (Fake News) बताते हुए सोशल मीडिया पर सफाई दी है।

ईशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा –“सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की बहुत जल्दी है। मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन है कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद।”
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 89 वर्षीय धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, डॉक्टरों और धर्मेंद्र की टीम ने कंफर्म किया है कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और अब चिंता की कोई बात नहीं है।
सलमान खान और शाहरुख खान ने अस्पताल में की मुलाकात
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे अस्पताल पहुंचे। सलमान खान, जो धर्मेंद्र को अपने पिता समान मानते हैं, उनसे मिलने पहुंचे। इसके अलावा शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन खान के साथ धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे।हेमा मालिनी और परिवार के अन्य सदस्य लगातार अस्पताल में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-Bihar Election : बिहार चुनाव के दूसरे फेज के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू
ईशा देओल ने अफवाहों पर लगाई लगाम
जैसे ही सोशल मीडिया पर “धर्मेंद्र के निधन” की फेक न्यूज फैली, ईशा ने तुरंत अपना बयान जारी कर इस पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि “फैंस चिंता न करें, धर्मेंद्र जी स्वस्थ हैं और धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं।”धर्मेंद्र जिंदा हैं और उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। फैंस से अपील है कि किसी भी अपुष्ट खबर पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक सूत्रों की जानकारी पर ही ध्यान दें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
