Thursday - 11 January 2024 - 5:29 PM

डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य की ट्वीट ने मचाई हलचल, जानें ऐसा क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी के सियासत में चुनाव हो या ना हो हमेशा हलचल मचा रहता है। अब यूपी में  केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट ने सियासी गलियारे में पारा बढ़ा दिया है। इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई कि क्‍या केशव वाकई बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बनने जा रहे हैं।

बता दे कि यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य  इशारों-इशारों में संदेश दे रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने दिल्‍ली में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। तबसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर यूपी बीजेपी की कमान संभाल सकते हैं। रविवार को उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा-‘संगठन सरकार से बड़ा है।

फिलहाल हर किसी को इस बात का इंतजार

वैसे पार्टी हाईकमान की बात करे तो अभी तक इस बारे में कुछ भी संकेत नहीं दिया है। दिल्‍ली दरबार में कई अन्‍य नेता भी हाजिरी लगा चुके हैं। लखनऊ से दिल्‍ली तक फिलहाल हर किसी को इंतजार है कि पार्टी के नए प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम के ऐलान का। इस बीच केशव मौर्य द्वारा इशारों-इशारों में दिए जा रहे संकेतों और पार्टी सूत्रों की बातों से लगभग तय माना जाने लगा है कि यूपी के अगले प्रदेश वही होंगे। हालांकि कार्यकर्ताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो कह रहा है कि ऐन वक्‍त पर हाईकमान कोई चौंकाने वाला ऐलान कर सकता है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह से मिले जूनियर एनटीआर, शाह ने तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात

केशव मौर्य को दी गई ये जिम्मेदारी

गौरतलब है कि केशव मौर्य को हाल ही में विधान परिषद के अंदर भी बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है। वह नेता सदन बनाए गए हैं। पहले यह पद स्‍वतंत्रदेव सिंह संभाल रहे थे लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष पद के कुछ समय बाद ही उन्‍होंने नेता सदन पद से भी इस्‍तीफा दे दिया। इसके बकाद केशव मौर्य को यह जिम्‍मेदारी मिली है। वह पहले भी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष रह चुके हैं। यही वजह है कि एक बार फिर वह इस पद की रेस में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-क्या प्रियंका गांधी से वापस लिया जा सकता है UP का प्रभार?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com