Wednesday - 10 January 2024 - 6:19 AM

लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, मिले 150 से ज्यादा नए मरीज

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर लगातार जारी हैं. सरकारी अस्पतालों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पूरे लखनऊ में 150 से ज्यादा लोग डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं 100 के करीब मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अस्पताल की ओर से फीवर प्रोफाइल जांच कराई जा रही है. फीवर प्रोफाइल जांच के तहत डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और टाइफाइड जैसी जांच कराई जा रही हैं.

लखनऊ के इन अस्पतालों में मिल रहे मरीज

लखनऊ शहर के लोहिया हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज समेत निजी अस्पतालों का भी है. जहां पर रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं और जिनको भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.  डेंगू से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि रात में सोते समय मच्छरदानी का जरूर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें-एशियाई जूनियर टेनिस के खिताबी मुकाबले तय, देखें किसके बीच होगा खिताबी मुकाबला

डेंगू से बचने का उपाय

डेंगू से बचने के लिए घर के आसपास कहीं पर भी पानी न भरने दें. अपने घर के आस-पास सफाई का ध्यान रखें. फुल कपड़े पहनें और मच्छर भगाने की जो दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं. उनमें से कुछ अच्छी दवाओं का भी आसपास छिड़काव किया जा सकता है.जिससे कि डेंगू जैसी बीमारी से बचने में बहुत मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश की वजह से डेंगू के मरीज बढ़े हैं. इसको लेकर जागरूक होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-यात्रियों से भरी बस में लगी आग, जिंदा जले 11 लोग, 38 घायल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com