
जुबली न्यूज़ डेस्क
मुस्कराइए, आप लखनऊ में हैं…ये स्लोगन अब बदलकर कर देना चाहिए कि घबराइए, आप लखनऊ में हैं। दरअसल ऐसा हम इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शहरवासियों के लिए एक और बुरी खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के मौसम की वजह से अब कोरोना के साथ डेंगू और मलेरिया का भी खतरा बढ़ गया है। मलेरिया विभाग की टीम को 87 घरों के कूलर, बर्तन और गमलों में डेंगू-मलेरिया के लार्वा मिले हैं।

बता दें कि लखनऊ में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ज्यादातर अस्पतालों में बेड फुल हैं। ऐसे में डेंगू और मलेरिया के लार्वा मिलना बड़ा चिंता का विषय है। सभी लोगों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए अधिक सावधानी रखने की जरुरत है। खासतौर से ट्रांसगोमती के लिए ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि जुलाई व अगस्त में इस क्षेत्र में हर साल डेंगू और मलेरिया के मरीज मिलते रहे हैं
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि पानी किसी भी कीमत पर इकट्ठा न होने दें अन्यथा केरोसिन डाल दें। घर में रखे गए गमलों की सफाई करें। इसके अलाव घर में रखे कबाड़ की सफाई भी करा दें। बता दें कि राजधानी के सरकारी अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया की मुफ्त जांच होती है।। इसलिए सर्दी देकर तेज बुखार आए तो अस्पताल पहुंचकर जांच करा लें।
यह भी पढ़ें : अमिताभ और अभिषेक ने कोरोना की जंग जीती
यह भी पढ़ें : BJP विधायक पप्पू भरतौल का ये पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
