जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। पिछले तीन दिनों से जारी धुंध के कारण विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रहने का अनुमान है, जिससे सड़क सुरक्षा पर सीधा असर पड़ेगा। सुबह का न्यूनतम तापमान 8-9°C और दिन का अधिकतम 25°C तक रहने की उम्मीद है। रात में 90-95% तक बढ़ रही नमी कोहरा और घना कर देगी।
सुबह और देर शाम को कोहरे की परत मोटी रहेगी, जबकि दोपहर में हल्की कमी आएगी। दिन-रात के तापमान में 15°C तक का अंतर लोगों को ठंड के तेज उतार-चढ़ाव का अहसास कराएगा। वहीं हवा की कमी और नमी बढ़ने से प्रदूषक जमीन के पास ही फंसे रहेंगे, जिससे आंखों में जलन, सांस की तकलीफ और गले की खराश जैसी समस्या बढ़ सकती है।
AQI ‘बहुत खराब’, केंद्र और सरकार सतर्क
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 310–330 के बीच रहने की संभावना है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। PM2.5 और PM10 स्तर सामान्य से कई गुना अधिक रहेंगे।
ठंड बढ़ने और तापमान 7°C तक गिरने की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सड़क निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल पर नियंत्रण के लिए स्टैंडर्ड फ्रेमवर्क लागू करने पर जोर दिया है। बच्चों, बुजुर्गों और दमा के मरीजों को बाहर निकलते समय खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
IMD ने 12 दिसंबर तक दिल्ली-NCR में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।सबसे अधिक प्रभाव सुबह 5–9 बजे और शाम 4–8 बजे के बीच रहेगा।13 दिसंबर से हवा की रफ्तार 20–25 किमी/घंटा होने की संभावना है, जिससे कोहरा कम होने लगेगा और विजिबिलिटी सुधरेगी।
अगले दिनों का मौसम
13–15 दिसंबर: AQI ‘खराब’ श्रेणी में आ सकता है, हल्की ठंड में राहत मिल सकती है।16–22 दिसंबर: आसमान साफ, विजिबिलिटी बेहतर और दिन का तापमान 27–28°C तक पहुंच सकता है।चाहें तो मैं इसका शॉर्ट वर्ज़न, हेडलाइन, हैशटैग, या वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूँ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
