जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में गुरुवार को मूसलधार बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। यहां ए ब्लॉक स्थित हंसराज सेठी मार्ग पर एक नीम का पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में बाइक सवार आ गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज बारिश के कारण पेड़ पहले से एक तरफ झुका हुआ था और वाहन चालक उसके पास से गुजर रहे थे। तभी पेड़ धीरे-धीरे गिरने लगा और उसी समय एक बाइक सवार पिता-बेटी वहां से गुजर रहे थे। पेड़ इतनी तेजी से गिरा कि बाइक सवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह सीधे उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में बाइक सवार पिता-बेटी घायल हुए हैं, जबकि कुछ अन्य वाहन भी हल्के रूप से प्रभावित हुए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई अन्य गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते वह सड़क पर आ गिरा।
https://twitter.com/SurajSolanki/status/1955874423723917760
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
