जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। गुरुवार, 18 दिसंबर से राजधानी में BS-6 मानक से कम इंजन वाली गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह रोक दी गई है। दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस तैनात है और BS-5, BS-4, BS-3 जैसी गाड़ियों को वहीं से वापस भेजा जा रहा है।

दिल्ली की हवा ‘इमरजेंसी मोड’ में
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और खतरनाक AQI को देखते हुए सरकार ने GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत गाड़ियों पर नियंत्रण को सबसे असरदार हथियार बनाया है। अब अगर आपके पास BS-6 इंजन वाला वाहन नहीं है, तो दिल्ली में प्रवेश करना लगभग नामुमकिन हो गया है।
बाहर की रजिस्टर्ड गाड़ियों पर सबसे ज्यादा असर
नए नियमों के अनुसार, दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड कोई भी वाहन अगर BS-6 मानक का नहीं है तो उसे राजधानी में एंट्री नहीं मिलेगी। इसका असर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से रोज दिल्ली आने-जाने वालों पर साफ नजर आ रहा है। बॉर्डर पर लंबी कतारें और लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
1 अप्रैल 2020 से पहले खरीदी गाड़ियां अब बेकार?
सरकार के आदेश के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 से पहले खरीदी गई दिल्ली-बाहरी रजिस्टर्ड गाड़ियां अब दिल्ली के लिए ‘अमान्य’ मानी जाएंगी।चाहे गाड़ी की हालत अच्छी हो, EMI चल रही हो या वाहन चमचमा रहा हो—BS-6 नहीं तो एंट्री नहीं।
विधायक की गाड़ी भी नहीं बची
नियमों की सख्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक विधायक के स्टीकर लगी गाड़ी का भी चालान काटा गया। ड्राइवर ने बताया कि वह झांसी के विधायक रवि शर्मा को लेने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने GRAP-4 का हवाला देते हुए गाड़ी को वापस भेज दिया।
No PUC, No Fuel नियम लागू
दिल्ली में अब PUC (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा।
इसे लागू करने के लिए:
-
पेट्रोल पंपों पर नंबर प्लेट रीडर कैमरे
-
वॉयस अलर्ट सिस्टम
-
पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें
तैनात की गई हैं।
126 चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी
दिल्ली की सीमाओं पर 126 जांच चौकियों पर करीब 580 पुलिसकर्मी तैनात हैं। पेट्रोल पंपों और बॉर्डर एरिया में विशेष प्रवर्तन टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।
किन गाड़ियों को मिली छूट?
इन वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा:
-
CNG और इलेक्ट्रिक वाहन
-
सार्वजनिक परिवहन
-
जरूरी सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहन
हालांकि, निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को GRAP-4 के तहत दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
अगले 6 दिन भी राहत की उम्मीद नहीं
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम ने चेतावनी दी है कि अगले 6 दिनों तक AQI ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रह सकता है।
CPCB के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 334 दर्ज किया गया, जो मंगलवार के 354 से थोड़ा बेहतर है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
