जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का कहर टूट पड़ा है। राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी 350 से 400 के ऊपर तक बनी हुई हैं. जो ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी की हवा है. हवा में प्रदूषण का देखते हुए राजधानी में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी 350 से 400 के ऊपर दर्ज की गई है, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। यह स्तर ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच माना जाता है।
हवा में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में GRAP-3 लागू करने का फैसला किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक, सुबह लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हवा में PM2.5 और PM10 के खतरनाक स्तर के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।
इसके साथ ही हवा की रफ्तार बेहद धीमी होने से प्रदूषण जमीन के पास ही जमा हो रहा है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी जहरीली हवा में सांस लेना लगभग 12 सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है, जो फेफड़ों के लिए बेहद नुकसानदेह है।

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। राजधानी के बवाना क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार AQI 427 रिकॉर्ड किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
दूसरे स्थान पर वजीरपुर डिपो रहा, जहाँ AQI 401 दर्ज हुआ। इसके अलावा:
- विवेक विहार – 396
- आईटीओ – 394
- आनंद विहार – 384
- अशोक विहार – 392
- चांदनी चौक – 384
- सोनिया विहार – 380
- नजफगढ़ – 324
राजधानी के कई इलाकों में AQI अब भी 400 के आसपास बना हुआ है। कुछ जगहों पर मामूली सुधार देखने को मिला है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब से गंभीर श्रेणी के बीच ही बनी हुई है। आने वाले दिनों में तापमान और गिरने के साथ प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है।
गैस चैंबर बनती दिल्ली
बढ़ते प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली एक तरह से गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है, जिससे सामान्य लोगों के साथ-साथ सांस के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। अस्पतालों में सांस और एलर्जी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि हालात बेहद चिंताजनक हैं और सरकार को तुरंत कठोर कदम उठाने चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
