जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का कहर टूट पड़ा है। राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। रविवार तड़के प्रदूषण स्तर (AQI) 551 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘हैजर्डस कैटिगरी’ में आता है।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक, सुबह लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हवा में PM2.5 और PM10 के खतरनाक स्तर के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।
इसके साथ ही हवा की रफ्तार बेहद धीमी होने से प्रदूषण जमीन के पास ही जमा हो रहा है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी जहरीली हवा में सांस लेना लगभग 12 सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है, जो फेफड़ों के लिए बेहद नुकसानदेह है।
दिल्ली का AQI फिर बेकाबू: हवा ‘हैजर्डस’, PM10 खतरनाक स्तर पर
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बिगड़ता जा रहा है। रविवार की सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 551 तक पहुंच गया, जो ‘हैजर्डस कैटेगरी’ में माना जाता है। राजधानी के कई इलाकों में सुबह सांस लेना मुश्किल हो गया है।
तापमान में गिरावट– धुंध और कोहरा बढ़ा असर
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान 11°C और अधिकतम 24°C रहने का अनुमान है।
सुबह-शाम घनी धुंध और कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी प्रभावित होने की संभावना है।

AQI में कोई सुधार नहीं, PM10- PM2.5 खतरनाक स्तर पर
बीते 24 घंटों में दिल्ली का औसत AQI 386 दर्ज किया गया था, जोकि ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है। वहीं रविवार सुबह यह बढ़कर 551 तक पहुंच गया।
- PM2.5 स्तर: 351
- PM10 स्तर: 466
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, वजीरपुर, बवाना, मुंडका, आनंद विहार और रोहिणी जैसे इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज हो रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।
11 नवंबर था इस साल का पहला ‘सीवियर डे’
बीते सप्ताह 11 नवंबर को दिल्ली का AQI 428 दर्ज किया गया था, जो 2025 का पहला ‘सीवियर डे’ था। नवंबर महीने में अब तक औसत AQI 150 रहा है। यह पिछले सालों की तुलना में लगभग 8.3% बेहतर है, लेकिन अभी भी मानकों के अनुसार यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है।
ठंड, धीमी हवा और पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी मुश्किलें
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह कोहरा छाया रहेगा और हवा की गति 5–6 किमी/घंटा रहेगी। धीमी हवा के कारण प्रदूषित कण नीचे ही जमा हो रहे हैं, जिससे अगले 3–4 दिनों तक राहत की उम्मीद कम है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में बादल और कोहरा बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली में धूप कम दिखाई देगी और प्रदूषण ऊपर उठ नहीं पा रहा।
दिल्ली में GRAP-3 लागू, लेकिन हवा में सुधार नहीं
राजधानी में फिलहाल GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू है, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ है।
दिल्ली सरकार ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक कम किया जा सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
