Monday - 19 January 2026 - 8:38 AM

दिल्ली में घना कोहरा और प्रदूषण का डबल अटैक, येलो अलर्ट जारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली में सर्दी का कहर लगातार जारी है। राजधानी में सुबह और शाम घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

तड़के से ही कई इलाकों में धुंध की मोटी परत देखने को मिल रही है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही दिल्ली में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है और यातायात व्यवस्था पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।

घने कोहरे के कारण प्रमुख सड़कों और हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। ड्राइवरों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है, वहीं कम दृश्यता के चलते हादसों की आशंका भी बनी हुई है।

मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।

हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही 23 जनवरी को बारिश की संभावना भी जताई गई है।

प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें

सर्दी के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी गंभीर बना हुआ है। राजधानी के अधिकांश इलाके रेड जोन में दर्ज किए गए हैं, जहां AQI 400 के पार पहुंच चुका है। समीर ऐप के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 418 दर्ज किया गया, जबकि aqi.in के अनुसार हालात और भी खराब हैं, जहां AQI 657 तक पहुंच गया है। सबसे अधिक AQI अशोक विहार इलाके में 473 रिकॉर्ड किया गया।

ठंड, कोहरा और प्रदूषण के चलते सुबह-शाम घर से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया है, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।

हालांकि, दोपहर के समय निकल रही हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है। तापमान में मामूली बढ़ोतरी से ठंड का असर कुछ कम महसूस होता है, लेकिन शाम ढलते ही एक बार फिर कोहरा और ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा देती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com