Tuesday - 9 January 2024 - 1:24 PM

दिल्ली चुनावः 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के शनिवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गये हैं। मतदान शनिवार को आठ बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना 11 फरवरी को होगी।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह के अनुसार मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को तैनात किए जाने के इंतजाम किए गये हैं।

ये भी पढ़े: ‘सामना’ में AAP की तारीफ, BJP को सलाह

मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार मतदान निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1000024 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गये हैं। सुरक्षा इंतजामों के संबंध में सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के 38 हजार 874 और होम गार्ड के 19 हजार जवान तैनात किए जायेंगे।

इसके अलावा बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जायेगी। दिल्ली चुनाव अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राजधानी की कुल जनसंख्या दो करोड़ 14 लाख तीन हजार 686 है। इनमें पुरुषों की संख्या एक करोड़ 78 लाख तीन हजार 804 और महिलाओं की (अन्य को मिलाकर) 93 लाख 59 हजार 882 है।

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस के मामलों की निगरानी के लिए पोर्टल शुरू

इस बार कुल एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 वोटर हैं जिनमें से 132 मतदाता 100 या इससे अधिक आयु के हैं। वयोवृद्ध मतदाताओं को ‘वीआईपी’ मतदाता के रूप में वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। वयोवृद्ध मतदाताओं में पुरुष 68 और महिला मतदाता 64 हैं।

सबसे वृद्ध मतदाता ग्रेटर कैलाश की चितरंजन पार्क निवासी 110 वर्षीय महिला कालीतारा मंडल हैं। कुल मतदाताओं में पुरुष वोटरों की संख्या 81 लाख पांच हजार 236 और महिला मतदाता 66 लाख 80 हजार 277 हैं। किन्नर मतदाता 869 हैं। सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े: महिलाओं की फोटो काे अश्लील बनाकर मोटी रकम ऐंठना पड़ा भारी

प्रवासी मतदाताओं की संख्या 498 और सेवा से जुड़े मतदाताओं की संख्या 11 हजार 608 है। अस्सी वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या दो लाख चार हजार 830 हैं। दिव्यांग मतदाता 50 हजार 473 हैं। व्हील चेयर मतदाताओं की संख्या 3875 है।

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सुविधा के लिए नो हजार 997 वालंटियर तैनात किए जायेंगे। कुल मतदाताओं में 18 से 25 आयु वर्ग के 17 लाख 34 हजार 565 मतदाता हैं जिनमें पुरुष 10 लाख 823, महिला सात लाख 33 हजार 514 और अन्य 228 हैं। पच्चीस से 40 वर्ष आयु वर्ग के 62 लाख 36 हजार 46 मतदाताओं में पुरुष 3426905 और महिला 28 लाख नौ हजार 141 है। इस वर्ग में अन्य मतदाता 418 है।

ये भी पढ़े: एक दिन के मुख्यमंत्री केमेरिख को मिलेगा 74 लाख रुपये

चालीस से 60 वर्ग आयु के 49 लाख 62 हजार 823 मतदाताओं में 27 लाख 28 हजार 303 पुरुष और 22 लाख 34 हजार 342 महिला मतदाता हैं जबकि अन्य 178 हैं। साठ वर्ष से ऊपर 18 लाख 52 हजार 948 मतदाताओं में पुरुष नौ लाख 49 हजार 623 और महिलाएं नौ लाख तीन हजार 280 तथा अन्य 45 हैं।

मुफ्त में मतदान केंद्र तक पहुंचाएगी ‘रेपिडो’

बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली एप्प आधारित कंपनी रेपिडो शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए मुफ्त सफर कराएगी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘रेपिडो मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में मदद पहुंचाने के लिए छोटी सी भूमिका निभाएगी। वह दिल्ली में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक के लिए मुफ्त सफर की पेशकश कर रही है।

ये भी पढ़े: संसद में राहुल के बयान पर हंगामा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com