जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम जोरदार धमाके से दहल उठी। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक चलती कार में हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका कुछ देर के लिए धुएं से भर गया। फौरन पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
पुलिस ने आसपास के सभी होटलों और गेस्ट हाउसों की तलाशी ली है। जांच के दौरान चार संदिग्ध लोगों पर शक जताया गया है, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।
फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है और दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम मौके से सैंपल इकट्ठा कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
