जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बिजनौर और नगीना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों के मजहबी रहनुमाओं का एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मिला। इस मुलाकात में जिले की सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई और आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
सालिम अय्यूबी के नेतृत्व में हुई बैठक
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सालिम अय्यूबी ने किया। प्रतिनिधियों ने सपा प्रमुख को सुझाव देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को हर वर्ग तक पहुंच बनानी होगी ताकि 2027 में पार्टी और मजबूत होकर उभरे।
अखिलेश यादव का बयान
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि –समाजवादी पार्टी हमेशा हर वर्ग की आवाज बुलंद करती रही है।जनता के अधिकारों और इंसाफ की लड़ाई पार्टी पूरी ताकत से लड़ती रहेगी।सभी को साथ लेकर चलना ही समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता है। पीडीए (PDA) की रणनीति आगे पार्टी को मजबूती देगी। उन्होंने मजहबी रहनुमाओं से कहा कि पीडीए की मजबूती का संदेश जनता तक पहुंचाना बेहद जरूरी है।
क्यों अहम है यह मुलाकात?
समाजवादी पार्टी इन दिनों पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा बुलंद कर रही है। चूंकि “ए” यानी अल्पसंख्यक वर्ग इसमें शामिल है, लिहाजा यह बैठक 2027 के चुनावी समीकरणों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें-बारिश और बाढ़ का कहर: पंजाब-हिमाचल में तबाही, तमिलनाडु-बिहार सूखे से जूझ रहे
कौन-कौन रहे मौजूद?
इस मुलाकात में सालिम अय्यूबी के साथ कई मजहबी रहनुमा मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं –
-
हकीम मौलाना मोहम्मद कामिल
-
मौलाना मोहम्मद नफ़ीस कासमी
-
मौलाना मोहम्मद शमशेर कासमी
-
मुफ्ती मोहम्मद जुबैर कासमी
-
मुफ्ती मोहम्मद आमिर कासमी
-
मुफ्ती साजिद
-
मौलाना मोहम्मद अकील
-
मुफ्ती अनस कासमी
-
मौलाना मोहम्मद मुख़्तार
-
मौलाना गुफ़रान
-
मुफ्ती मोहम्मद रियाज़ कासमी
-
कारी मोहम्मद हाशिम
-
कारी मोहम्मद दानिश
-
मुफ्ती मोहम्मद वसीम कासमी
-
मौलाना सलमान नदवी
-
मौलाना साद
-
मौलाना उस्मान