जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में घरेलू झगड़े में एक बहू ने अपनी सास को जिन्दा जला दिया. पहली मार्च को रात साढ़े 11 बजे की इस घटना के बाद जब सास की ह्रदयविदारक चीखें गूंजने लगीं तब मदद के लिए पहुंचे लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. 70 फीसदी से ज्यादा जल गई इस महिला को जबलपुर रेफर कर दिया गया. जहाँ वो ज़िन्दगी की जंग लड़ रही हैं.

दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र में रहने वाले रमेश रैकवार की पत्नी अशोक रानी के साथ यह हादसा पेश आया है. अशोकरानी 70 फीसदी से ज्यादा जल गई हैं. अशोकरानी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू लीला का अपने पति भरत से भी अच्छे रिश्ते नहीं हैं. इस महिला का आरोप है कि पहली मार्च को रात 11 से 12 बजे के बीच उसे तब जलाया गया जब वह सो रही थी. सोते में उस पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा दी गई.
पुलिस के अनुसार लीला अपनी ससुराल में नहीं रहना चाहती है. वह अधिकांश समय अपने मायके में ही रहती है. भरत एक महीना पहले उसे समझा-बुझाकर घर लाया था लेकिन यहाँ आने के बाद से पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे.
यह भी पढ़ें : बहू को संयुक्त परिवार की शान्ति भंग का अधिकार नहीं है
यह भी पढ़ें : अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड का रंग फिर बदला गया
यह भी पढ़ें : पांच साल में माननीयों की सम्पत्ति में आया ज़बरदस्त उछाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
