Tuesday - 27 January 2026 - 10:07 PM

डालमिया भारत फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण आजीविका और डिजिटल सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा

लखनऊ। डालमिया भारत लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) इकाई डालमिया भारत फाउंडेशन (DBF) ने गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के निगोही और हरदोई में सामुदायिक विकास से जुड़ी कई प्रभावशाली पहलें शुरू कर ग्रामीण आजीविका और डिजिटल सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

निगोही स्थित डालमिया भारत शुगर प्लांट परिसर में फाउंडेशन की टीम ने अपने प्रमुख ‘ग्राम परिवर्तन कार्यक्रम’ के तहत नौ सूक्ष्म उद्यमों का उद्घाटन किया। इन पहलों का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। शुरू किए गए सूक्ष्म उद्यमों में सात ई-रिक्शा, एक कॉस्मेटिक दुकान और एक किराना दुकान शामिल हैं।

इस अवसर पर प्लांट हेड कुलदीप कुमार, एचआर हेड आदित्य मोहन गुप्ता, केन हेड आशीष बंसल सहित डालमिया भारत फाउंडेशन, निगोही की टीम के अधिकारी मौजूद रहे। फाउंडेशन के अनुसार, इन आजीविका पहलों से लाभार्थियों को सालाना ₹1 लाख से ₹1.5 लाख तक की आय होने की उम्मीद है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक आजीविका सुनिश्चित होगी।

डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में, फाउंडेशन ने हरदोई जिले के गंगापुर गांव में अपने ‘वाओ बस’ डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर प्रमिला देवी शिशु शिक्षण संस्थान में 45 छात्रों को डिजिटल साक्षरता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

16 अक्टूबर 2025 को शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक 135 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जबकि 75 बच्चे वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 14 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीण युवाओं को आवश्यक डिजिटल कौशल से लैस करने पर केंद्रित है। कार्यक्रम में डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गंगापुर के यूनिट हेड अतुल अग्रवाल, एचआर हेड विजय शंकर उपाध्याय, ग्राम प्रधान रामगोपाल द्विवेदी और प्रधानाध्यापक मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डालमिया भारत फाउंडेशन के सीईओ अशोक गुप्ता ने कहा, “डालमिया भारत में हमारा फोकस समुदायों के लिए टिकाऊ और समावेशी विकास के रास्ते तैयार करना है। ‘ग्राम परिवर्तन कार्यक्रम’ और ‘वाओ बस’ डिजिटल साक्षरता पहल के माध्यम से हम आजीविका को सशक्त बनाने, वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने और ग्रामीण युवाओं को भविष्य के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

डालमिया भारत फाउंडेशन आजीविका सृजन और डिजिटल शिक्षा से जुड़ी पहलों के जरिए ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। फाउंडेशन की ये पहलें उसके सेवा क्षेत्रों में समावेशी, सुदृढ़ और टिकाऊ विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com