जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन से एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। दरअसल ॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में पीवी सिंधु ने कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली को सीधे सेटों में पराजित कर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सोना जीता है।
इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 और 2018 में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। दुनिया की नंबर-7 पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ के सिंगल्स में पहला स्वर्ण पदक है।

सिंधु मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। इससे पहले 2018 में सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंड में गोल्ड जीता था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और पीवी सिंधू सिंधू ने सोमवार को कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से पराजित कर देश को एक और गोल्ड मेडल दिलाया है।
सिंधु की इस जीत से भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 19 पहुंच गई है। भारत ने जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 56 मेडल जीत लिए हैं। मिशेल ली ने सिंधु को दोनों ही सेटों में कड़ी टक्कर दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
