जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के गुना से एक 30 साल के युवक को तालिबानी सज़ा दिए जाने की खबर सामने आ रही है. इस युवक पर एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगाकर लड़की के घर वालों ने एक बड़ी भीड़ के साथ उस पर हमला किया. उसे रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा गया. उसे लाठियों से तब तक पीटा गया जब तक कि वह मरणासन्न नहीं हो गया. युवक को बचाने निकली उसकी पत्नी की भी पिटाई गई. मौके पर जमा भीड़ उसे बचाने के बजाय घटना का वीडियो बनाने में जुटी रही.
मामला गुना के नानाखेड़ी इलाके का है. यहाँ रहने वाले 30 साल के अजय धाकड़ को भीड़ द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. अजय धाकड़ के घर के ठीक सामने रहने वाले साहू परिवार का आरोप है कि अजय उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है. साहू परिवार ने भीड़ जमा कर अजय धाकड़ के घर पर हमला किया. उसे घर से निकालकर रस्सी से बाँधा और सड़कों पर घसीटते हुए उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की. जिस लड़की को छेड़ने की बात साहू परिवार ने कही है खुद उस लड़की ने भी अजय धाकड़ के पैरों पर लाठियां बरसाईं.

अजय धाकड़ को छोड़ देने के लिए उसकी पत्नी और छोटा सा बेटा गिडगिडाते रहे लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी. कुछ महिलाओं ने उसकी पत्नी रीना की भी पिटाई की. अजय जब पूरी तरह से बेहोश हो गया तब भीड़ उसे सड़क पर छोड़कर चली गई. उसकी पत्नी ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. कुछ ही देर में भीड़ द्वारा बनाये गए इस तालिबानी सज़ा के जब वीडियो वायरल होने लगे तब पुलिस को जानकारी मिली. वीडियो से पहचानकर दो महिलाओं समेत कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. युवक अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : चुनाव में सपा की धार कम करने के लिए बीजेपी चलने वाली है यह दांव
यह भी पढ़ें : चुनावी विमर्श से इस बार भी गायब है प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा
यह भी पढ़ें : कार में अकेले सफ़र कर रहे हैं तो मास्क ज़रूरी नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
