
अविनाश भदौरिया
कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते कई लोगों के सामने बेरोजगारी और रोजी-रोटी के संकट खड़ा हो गया हैं। किसान से लेकर व्यापारी तक सभी वर्ग इस चिंता में हैं कि आने वाले दिनों में कैसे जीवन यापन होगा। वहीं इस महामारी के प्रकोप में वो लोग भी आ गए हैं जो लाखों लोगों को अब तक पेट भरते आये हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाले ‘डब्बावालों’ की। कोरोना महामारी ने इन्हें भी बहुत प्रभावित किया है। बता दें कि मुंबई की भयंकर बारिश हो या फिर कोई और आपदा हो ये ‘डिब्बावाले’ इस शहर के लोगों तक हमेशा भोजन पहुंचाते रहे हैं।
जिस तरह मुंबई की लोकल ट्रेन फेमस है उसी तरह डिब्बावाले भी यहां फेमस हैं। ये कई वर्षों से लगातार लोगों का पेट भरते रहे हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और अब ‘वर्क फ्रॉम होम’ कल्चर के चलते इनकी रोजी-रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
इस बीच हो रहे बदलाव ने डब्बावालों के बिजनेस पर बड़ा असर डाला है और अब लाखों मुंबई वालों को टिफिन सर्विस देने वाले भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

मदद के लिए आगे आये संजय दत्त
अभिनेता संजय दत्त ने मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली डब्बावालों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें समर्थन प्रदान किया है।
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत से मुंबईकरों को भोजन खिला रहे हैं। अब समय आ गया है जब हमें आगे आकर उनका समर्थन करना चाहिए!”
बता दें कि संजय दत्त से पहले कांग्रेस नेता असलम शेख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हैशटैगडब्बावाला, मुंबई के दूसरे लाइफलाइन, हर एक दिन कार्यबल को खिलाने के 100 से अधिक सालों से अथक सेवा की है। हैशटैगमहाविकासअघाड़ी सरकार लॉकडाउन के कारण संकट के समय में उनके साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध है।”
यह भी पढ़ें : PAK का ‘आरोग्य सेतु’ ऐप ऐसे लगा रहा भारत में सेंध
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: कोरोना से पीड़ित DMK विधायक का निधन
यह भी पढ़ें : माइक्रोआरएनए से ठीक होगा जीभ का कैंसर!
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
