जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में अपराधी एक बार फिर कानून को खुली चुनौती दे रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि अपराधियों के निशाने पर न केवल पुलिस (खाकी) बल्कि आम नागरिक भी आ रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं, और पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं।
हाल ही में दो एएसआई की हत्या कर दी गई थी, और अब राजधानी पटना के अगमकुंआ इलाके में स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गुरुवार शाम लगभग 6:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात अपराधी अस्पताल के अंदर घुसे और उनके चेंबर में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें छह से सात गोलियां लगीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। गंभीर हालत में उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				