जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या में दोषी पाए गए अपराधी को सूरत की एक अदालत ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई तो नाराज़ अपराधी ने अपनी चप्पल उतारकर जज की तरफ फेंकी. उसका निशाना चूक गया और चप्पल जज को नहीं लगी.
मामला 30 अप्रैल का है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय सुजीत ने एक प्रवासी मजदूर की पांच साल की बेटी को चाकलेट दिलाने के बहाने बुलाया. फिर उसे अपने साथ एक सुनसान जगह पर ले गया. जहाँ उसके साथ बलात्कार किया. बलात्कार के बाद सुजीत को भेद खुल जाने का डर सताया तो उसने उस मासूम की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

पुलिस की पड़ताल में इस मामले में शक की सूई सुजीत की तरफ घूमी. मामला कोर्ट पहुंचा तो वहां 26 गवाहों के बयान के बाद सुजीत दोष सिद्ध हो गया. जज के सामने सुजीत के खिलाफ 53 कागजी सबूत भी पेश किये गए. विशेष पाक्सो जज पी.एस. काला ने अपराधी सुजीत साकेत को दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सज़ा सुना दी.
यह भी पढ़ें : गलन और शीतलहर ने दी उत्तर प्रदेश में दस्तक
यह भी पढ़ें : सितम्बर 2022 तक राहुल गांधी फिर संभाल लेंगे कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी
यह भी पढ़ें : कानून के पहरुए ने ही लूट ली उसकी अस्मत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
