Saturday - 22 November 2025 - 7:56 PM

कॉरपोरेट क्रिकेट: डैड स्पोर्ट्स ने करियर क्रिकेट क्लब को 25 रनों से हराया

लखनऊ. 3वें श्री सुरेंद्र अग्रवाल 40 प्लस कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 के लीग मैच में डैड स्पोर्ट्स (DAD SPORTS) ने करियर क्रिकेट क्लब को 25 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच करियर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

मैच का संक्षिप्त विवरण

पहली पारी (डैड स्पोर्ट्स): डैड स्पोर्ट्स के कप्तान उदय सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए।

  • जमाल काज़िम: 51 गेंदों में 87 रन (9 चौके, 4 छक्के)

  • संदीप मेहरोत्रा: 48 गेंदों में 80 रन नाबाद (6 चौके, 3 छक्के)

  • अंकुर पांडेय: 11 गेंदों में 26 रन नाबाद (3 छक्के)

करियर क्रिकेट क्लब की ओर से शाहनवाज अहमद और अरविंद मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरी पारी (करियर क्रिकेट क्लब): 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी करियर क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 192 रन ही बना सकी।

  • डॉ. वासु: 51 रन (37 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के)

  • वासिक: 37 रन

  • अज़ीम रहमान: 32 रन

गेंदबाजी (डैड स्पोर्ट्स):फैजान खान: 2/17

  • अंकुर पांडेय: 2/18

  • संजय यादव: 2/33

डैड स्पोर्ट्स ने यह मुकाबला 25 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत छवि बनाए रखी।

मैच अधिकारी:अंपायरिंग: सैम सुशील और अनुज
स्कोरर/कमेंटेटर: डोलू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com