स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। दूसरी ओर सरकार को विश्व के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीय की भी चिंता भी सता रही है।
सरकार इन्हें अपने देश में वापस बुलाने के लिए भी काम कर रही है। हालांकि सरकार अन्य देशों से भारतीय को वापस लाने में कामयाब रही है।
अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों का वापस लाने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन रखा जा रहा है लेकिन कुछ लोगों को आइसोलेशन वार्ड रास नहीं आ रहा है और वो आइसोलेशन वार्ड में पांच सितारा होटल जैसी सुविधा चाहते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार विदेशों से लौटे भारतीय पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाएं मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव ने इसलिए बढ़ा दिया बिहार का सियासी पारा
स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार की तारीफ कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हम होटल्स को यूज एंड पे आधार पर इस्तेमाल करने से जुड़े दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। अन्य राज्यों में इसी तरह का प्रयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ज्योतिरादित्य के रहते यह थी असली समस्या
इटली में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। वहां कई भारतीय के फंसने की अब भी खबर है। हालांकि रविवार को भारत लाए गए 218 भारतीयों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में आईटीबीपी के पृथक केंद्र रखा गया है जबकि ईरान से भी 53 भारतीयों के एक दल को सोमवार को भारत लौटे हैं। इन लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई, इसके बाद वेलनेस सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े: तो ऐसे खत्म होगा शाहीन बाग का आंदोलन!
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
