न्यूज डेस्क
- देश में कोरोना वायरस के अब तक 52952 मरीज
- 35902 एक्टिव केस
- 1783 लोगों की मौत हो चुकी है
- सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली प्रभावित
- 15 हजार 2266 लोग ठीक हो चुके हैं
- लॉकडाउन 3.0 का चौथा दिन आज
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 15266 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 35902 एक्टिव केस हैं, वहीं 15266 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते तीन दिनों में ही 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 30 हजार से 40 हजार पहुंचने में पांच दिन का समय लगा था। कोरोना वायरस के 20 हजार से 30 हजार मामले में सात दिनों का समय लगा था। इसके अलावा, भारत को मार्च से शुरुआती 10 हजार का आंकड़ा छूने में करीब 43 दिनों का समय लगा था। बता दें कि सबसे पहले जनवरी में केरल में कोरोना का पहला मामला सामने आया था।
महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल आदि ऐसे राज्य हैं, जहां एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16758 हो गई है और दस हजार के करीब मामले तो सिर्फ मुंबई में हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
