Thursday - 11 January 2024 - 4:22 AM

जनता कर्फ्यू का दिखा असर, ऐसी तस्वीरें नही देखीं होंगी आपने

न्यूज़ डेस्क

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसके संक्रमण से पूरी दुनिया में 12000 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 334 के करीब पहुंच गई है जबकि ताजा आकड़ों के अनुसार छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की जनता से ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की थी।

पीएम मोदी के इस आह्वान का असर पूरे देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की सड़कों पर सन्नाटा पड़ा हुआ है। कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश की जनता ने खुद को घरों में कैद कर रखा है। बस अड्डों से लेकर रेल सेवाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

आइये देखते हैं प्रदेश के कई जिलों से आ रही ‘जनता कर्फ्यू’ की कुछ तस्वीरों को

लखनऊ

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनता कर्फ्यू का असर साफ़ देखने को मिल रहा है। यहां की जनता कोरोना वायरस से लड़ने के लिए घरों में ही है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां तक कि चौधेरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिल रहा है। साथ ही पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर नजर रखें हुए है।

जनता कर्फ्यू की तस्वीरें

जनता कर्फ्यू की वजह से घंटाघर में चल रहे प्रदर्शन में महिलाएं इसका समर्थन करते हुए दिखी। हालांकि वहां अभी भी कुछ महिलाओं की भीड़ देखि जा सकती है। लेकिन बहुत से महिलाएं घर पर ही कैद हैं।

बनारस

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय छेत्र बनारस में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू के आह्वान को पूरी तरह से समर्थन किया है। यहां सड़कों से लेकर बस अड्डों तक सन्नाटा पसरा हुआ है सड़कों पर केवल पुलिसकर्मी ही दिखाई दे रहे हैं।

जनता कर्फ्यू की तस्वीरें

कन्नौज

इत्र नगरी कन्नौज में भी पीएम नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू अपील का लोगों ने स्वागत किया है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनपद की जनता ने खुद को घरों में कैद कर रखा है। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से डीएम, एसपी सहित आलाधिकारी मुस्तैद है।

जनता कर्फ्यू की तस्वीरें

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कन्नौज की जनता ने जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन किया है। इससे कोरोना जैसी घातक बीमारी से हम लोग लड़ सकेंगे। और जनपद की जनता से अपील है कि ऐसे ही प्रशासन का सहयोग करे

जनता कर्फ्यू की तस्वीरें

चंदौली

यूपी के चंदौली में भी जनता ने पीएम मोदी के आह्वान का पालन किया है।कोरोना वायरस के लड़ने से यहाँ की जनता ने अपने को घरों में कैद कर रखा है। सड़कों पर भी सन्नाटा दिखाई पड़ रहा है।

दिल्ली में जनता कर्फ्यू की तस्वीरें
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com