
न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है तो वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपनी शाखाएं बंद नहीं कर रहा है। 22 मार्च को भी संघ की शाखाएं लगेंगी, इसके लिए संघ ने शाखाओं के समय में बदलाव किया है।
कोरोना वायरस से देश में लॉक डाउन जैसी स्थिति आ गई है। स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, मंदिर-मस्जिद सब धीरे-धीरे बंद हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस दिन सुबह सात बजे से लेकर रात के 9 बजे तक पूरा देश बंद रहेगा। लोग अपने घरों में बंद रहेंगे। ट्रेनों का आवागमन भी बंद रहेगा। इस स्थिति में भी आरएसएस अपनी शाखाएं बंद नहीं कर रहा है। 22 मार्च को भी संघ की शाखाएं लगेंगी, इसके लिए संघ ने शाखाओं के समय में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें : कौन बनेगा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री?
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी एक बयान में कहा गया है कि जनता कर्फ्यू को देखते हुए शाखाएं सुबह 6.30 बजे से पहले या फिर रात के 9.30 बजे के बाद लगाई जाएं।
माननीय प्रधानमंत्री जी के 22मार्च के जनता कर्फ्यु के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें उस दिन प्रात:6.30से पहले या रात्रि 9.30बजे के बाद लगेंगी।अपने-अपने क्षेत्र,मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं।-सरकार्यवाह, सुरेश (भय्याजी) जोशी pic.twitter.com/J5PBJcRQv7
— RSS (@RSSorg) March 21, 2020
यह भी पढ़ें : मजाक उड़ाने वाले ही छाती भी पीटेंगे
वहीं संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी के हवाले से एक ट्वीट में लिखा गया है, “माननीय प्रधानमंत्री जी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें उस दिन प्रात: 6.30 से पहले या रात्रि 9.30 बजे के बाद लगेंगी। अपने-अपने क्षेत्र, मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं।”
गौरतलब है कि 19 मार्च को रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू का जिक्र किया था। उस वक्त संघ ने पीएम के फैसले की तारीफ की थी और पूरा सहयोग देने का वादा किया था। तब संघ ने कहा था कि वो इन सभी प्रयासों का समर्थन करता है। संघ ने अपने सभी स्वयंसेवकों को संकल्प और संयम के इस मंत्र को लेकर 22 मार्च को अपना योगदान करने को कहा था।
यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद महोदय को “करोना” लगता है छलावा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
