Tuesday - 20 May 2025 - 3:26 PM

भारत में फिर बढ़ने लगे Corona के केस! JN.1 Variant से मचा हड़कंप, जानें किस राज्य में कितने केस

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19) के केस बढ़ने लगे हैं। JN.1 वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और निगरानी तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।

देश में कितने कोरोना केस? 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 257 एक्टिव कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। 12 मई तक कुल 164 नए मामले आए हैं, जिनमें केरल में 69, तमिलनाडु में 34 और महाराष्ट्र में भी कई केस रिपोर्ट हुए हैं।

राज्य नए मामले
केरल 69 केस
तमिलनाडु 34 केस
महाराष्ट्र 30+ केस (अनुमान)
कर्नाटक 8 केस
गुजरात 6 केस
दिल्ली 3 केस
हरियाणा, राजस्थान, सिक्किम 1-1 केस

एशिया में भी बढ़ा कोरोना का खतरा

भारत के अलावा थाईलैंड, हांगकांग, सिंगापुर जैसे देशों में भी कोविड मामलों में तेज़ उछाल देखने को मिला है।

  • सिंगापुर: 27 अप्रैल – 3 मई के बीच 14,200 केस

  • हांगकांग: एक ही सप्ताह में 31 मामले

कौन सा Variant है ज़िम्मेदार?

इस बार केस बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है – JN.1 Variant

  • यह Omicron के BA.2.86 वैरिएंट का वंशज है।

  • इसमें लगभग 30 म्यूटेशन हैं।

  • खास तौर पर LF.7 और NB.1.8 सब-वैरिएंट्स को लेकर चिंता जताई जा रही है।

सरकार का अलर्ट और तैयारी

  • केंद्र सरकार ने राज्यों को RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा करने को कहा है।

  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की फिर से सिफारिश की जा रही है।

Covid-19 JN.1 Variant धीरे-धीरे भारत समेत एशिया में फिर से फैल रहा है। मामलों की संख्या अभी भले कम है, लेकिन इसके तेजी से बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहना, मास्क पहनना और लक्षणों पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com