जुबिली स्पेशल डेस्क
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है, जिसके बाद कर्नाटक में बवाल मच गया।
इस बयान से नाराज़ होकर कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘THUG LIFE’ की रिलीज़ पर रोक लगा दी।
फिल्म की रिलीज़ रोकने के फैसले के खिलाफ कमल हासन ने हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की और फटकार लगाई। अब इस बयान के चलते कमल हासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

कमल हासन के विवादित बयान पर सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है। न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना ने कहा कि, “आप भले ही कमल हासन हों, लेकिन आपको किसी की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “जल, भूमि और भाषा – ये किसी भी नागरिक की पहचान होती हैं। देश का विभाजन भी भाषा के आधार पर हुआ था। ऐसे में कोई भी नागरिक जनभावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकता।”
कोर्ट ने हासन के “कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है” वाले बयान को “असंवेदनशील और विभाजनकारी” करार दिया और पूछा, “क्या आपके पास इस बात का कोई ऐतिहासिक प्रमाण है? आपने किस आधार पर यह दावा किया? क्या आप इतिहासकार या भाषाविद हैं?”
जज ने यह भी कहा कि अगर सिर्फ एक माफीनामा दे दिया गया होता, तो मामला यहीं खत्म हो सकता था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
