Friday - 29 August 2025 - 2:00 PM

महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, अमित शाह को लेकर कही आपत्तिजनक बात

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को कठघरे में खड़ा किया।

महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियां सीमा प्रबंधन में विफल रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि जब पीएम ने लाल किले से घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव की बात कही, तब गृह मंत्री सिर्फ ताली बजा रहे थे।

टीएमसी सांसद ने कहा, “अगर देश की सीमाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है, रोजाना लोग अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे हैं, हमारी जमीनें और संसाधन छीने जा रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है।”

बीएसएफ पर भी सवाल

महुआ ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोग खुद को बीएसएफ से असुरक्षित महसूस करते हैं और यहां घुसपैठ की तस्वीर ज़मीनी हकीकत से मेल नहीं खाती।

अमित शाह का पलटवार

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर हैं। गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।

शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने “घुसपैठियों को बचाने की राजनीति” शुरू की है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अवैध प्रवासियों को शामिल कर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। अमित शाह ने राहुल गांधी से प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता से माफी मांगने की भी मांग की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com