जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पटना में आयोजित महागठबंधन की सभा में केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि “जैसे महाराष्ट्र में वोट चुराए गए, अब बिहार में वही मॉडल दोहराया जा रहा है।” राहुल ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वोटर्स को वोट देने से रोकने की साजिश रच रही है।
राहुल गांधी ने कहा, “हमें अब महाराष्ट्र मॉडल समझ आ गया है। वहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक जैसे हालात नहीं थे, क्योंकि वोटर डेटा में हेरफेर हुआ। अब बिहार में भी ‘बिहार मॉडल’ लाकर करोड़ों लोगों के मताधिकार पर हमला किया जा रहा है।”
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ नए वोटर्स जोड़े गए, और जिन इलाकों में वोट बढ़े वहां भाजपा को फायदा हुआ। “हमने जब चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी मांगी तो कोई जवाब नहीं मिला। उल्टा नियम बदल दिए गए,” राहुल ने कहा।
तेजस्वी यादव का सीधा हमला
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी मंच से कहा, “गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, फिर उनका राशन बंद किया जाएगा। ये वोटबंदी की शुरुआत है।”
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बार-बार नोटिफिकेशन बदल रहा है लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहा। “चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। अब ये संस्थाएं सरकार के हाथ की कठपुतली बन चुकी हैं।”
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा, “नीतीश अब खुद अचेत अवस्था में हैं, ना उन्हें बोलने दिया जा रहा है, ना बाहर आने। वो अब हाईजैक हो चुके हैं।”
राहुल गांधी का एलान
“हम बिहार के लोगों के साथ खड़े हैं। इनके अधिकारों की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे। ये लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे।”
यह मामला क्यों अहम है?
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगा रहा है। महागठबंधन ने इसे गरीबों, अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों के वोट अधिकार को छीनने की चाल बताया है।