पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जीत दर्ज की है.कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने इस सीट पर बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू को 1 लाख 75 हजार 993 वोट से हराया है.
चन्नी को 3 लाख 90 हजार 53 वोट मिले हैं. 1999 से लेकर 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी.
पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. चन्नी की जीत के बाद बची 12 सीटों में से 6 पर कांग्रेस, 3 पर आम आदमी पार्टी और एक पर शिरोमणि अकाली दल और दो पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
