जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम घटनाक्रम सामने आया है। मऊ जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी (SP) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने साफ कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह से सपा प्रत्याशी को जिताने में सहयोग करेगी।

INDIA गठबंधन की एकजुटता का संकेत
अजय राय ने कहा कि यह फैसला INDIA गठबंधन की मजबूती और भाजपा को हराने की रणनीति के तहत लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है।
अजय राय ने बयान देते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देगी और उन्हें जिताने के लिए पूरा सहयोग करेगी।”
बीजेपी को घेरने की रणनीति
कांग्रेस के इस फैसले को बीजेपी के खिलाफ वोट कटाव रोकने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। घोसी सीट पूर्वांचल की राजनीति में काफी अहम मानी जाती है और यहां उपचुनाव के नतीजे आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर असर डाल सकते हैं।
घोसी उपचुनाव क्यों है अहम?
घोसी विधानसभा सीट मऊ जिले में आती है और यह क्षेत्रीय व जातीय समीकरणों के लिहाज से काफी संवेदनशील मानी जाती है। यहां होने वाला उपचुनाव विपक्षी दलों की एकजुटता की लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-ट्रंप की नीतियों पर चीन का तंज, सोशल मीडिया वीडियो में उड़ाया मजाक
SP कार्यकर्ताओं में उत्साह
कांग्रेस के समर्थन के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के वोट ट्रांसफर होने से सपा प्रत्याशी की स्थिति मजबूत हो सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
