जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। भले ही 2024 में लोकसभा का चुनाव होना हो लेकिन सभी विपक्षी दल अभी इस पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
इस साल कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में ये एक सेमीफाइनल की तरह लिया जा रहा है। कांग्रेस लगातार जमीन स्तर पर काम कर रही है ताकि वो पुराना वोट बैंक फिर से हासिल कर सके।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को एक नया आत्मविश्वास देने का काम किया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी खुद भी एक बेहतरीन लीडर के तौर पर सामने आये हैं।
ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि 2024 में विपक्ष का चेहरा राहुल गांधी ही हो लेकिन इसको लेकर विपक्ष में एक राय नहीं है। खुद बिहार में कांग्रेस की सहयोगी लालू पार्टी आरजेडी में राहुल गांधी को लेकर एक अलग सोच है।
दरअसल बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बताया है लेकिन आरजेडी इससे सहमत नहीं है। इसके साथ ही आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार के नाम का समर्थन किया है। गुरुवार को बिहार कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी ही विपक्ष के पीएम उम्मीदवार होंगे। उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन एकजुट होगा।

कांग्रेस ने कहा
असित नाथ तिवारी ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं. पूर्णिया में 25 फरवरी को जो महागठबंधन की रैली होने जा रही है उसके पोस्टर में कहीं राहुल गांधी की तस्वीर नहीं है। यह दुखद है। इससे गलत संदेश जा रहा है। इस बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जवाब दिया है। कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं इसलिए उनकी तस्वीर पोस्टर में नहीं है।
आरजेडी ने किया नीतीश का समर्थन
बिहार कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को ही पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की बात पर आरजेडी सहमत नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ही विपक्ष के सबसे योग्य पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं। उनका लंबा अनुभव है। सभी विपक्षी दलों को वह एकजुट कर सकते हैं. वह पीएम मैटेरियल हैं। सबसे बेहतर पीएम उम्मीदवार वह हो सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
