जुबिली न्यूज डेस्क
बदायूं दोहरे हत्याकांड पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज है.केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ा दी थी, उस मंत्री को फिर से. लखीमपुर से टिकट दे दिया. मैंने पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.’

अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. डबल इंजन की सरकार और उसके लोग झूठ बोल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे से संबंधित एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने जिसकी पिस्टल से हत्या हुई, जिसके घर में हुई, उसको फिर से बीजेपी ने मोहनलालगंज से प्रत्याशी बनाया है.
मुजफ्फरनगर में पुलिस द्वारा शिक्षक को गोली मारने के मामले का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा कि जब कानून के रक्षक ही भक्षक हो जाएंगे तो यह होगा ही. मैं पहले ही कह चुका हूं कि कानून व्यवस्था के नाम पर सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए. मैं आज फिर यही कह रहा हूं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
