जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आरएसएस और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि RSS को बैन करना चाहिए, क्योंकि सरदार पटेल ने भी उनके समय पर संगठन पर प्रतिबंध लगाया था।

RSS को सांप के जहर से तुलना
खड़गे ने आरएसएस को सांप के जहर के समान बताया और कहा, “RSS पर प्रतिबंध हटाना ऐसा है जैसे सांप का जहर निकालकर उसे टेस्ट किया जाए।” उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और संघ का वातावरण गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार था।
सरदार पटेल और कांग्रेस का गौरव
खड़गे ने कहा कि मोदी और शाह यह दावा करते हैं कि कांग्रेस सरदार पटेल को याद नहीं करती, लेकिन यह गलत है। उन्होंने याद दिलाया कि सरदार पटेल खुद कांग्रेस के नेता थे और उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को जहर भरी बताया था।
इतिहास और शिक्षा पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने NCERT की पाठ्यपुस्तकों से इतिहास को मिटाने के प्रयास पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री झूठ को सच और सच को झूठ बनाने में माहिर हैं। सरदार पटेल ने देशहित के लिए RSS पर प्रतिबंध लगाया था।”
सरकार की आलोचना
खड़गे ने कहा कि 2024 में RSS पर प्रतिबंध हटाना सरदार पटेल का अपमान है। उन्होंने कहा, “सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस और जमात-ए-इस्लामी की गतिविधियों में शामिल होने से रोकना पटेल ने जरूरी समझा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे खत्म कर दिया।”
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए कई मुद्दे, जाति गणना और बिहार हिंसा पर दिया बयान
इंदिरा गांधी का शहादत दिवस भी याद किया
खड़गे ने कहा कि आज ही इंदिरा गांधी का शहादत दिवस भी है। उन्होंने दोनों महापुरुषों—सरदार पटेल और इंदिरा गांधी—के योगदान की सराहना की और कहा कि दोनों ने देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					