जुबिली न्यूज डेस्क
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होगा. उन्होंने सीटों के दावे को जनता का सर्वे का दावा किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मतगणना की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी.

एग्जिट पोल से जुड़ी हुई बहसों से दूर रहने का फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”मतगणना की तैयारी को लेकर इंडिया गठबंधन की यह बैठक बुलाई गई थी. इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि कैसे मतगणना केंद्रों में आखिर तक डटे रहना है. हमने एग्जिट पोल से जुड़ी हुई बहसों से दूर रहने का फैसला किया है. हम 295 सीटें जीतकर सरकार बना रहे हैं. जनता ने अपना सर्वे पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ें-फलोदी सट्टा बाजार ने यूपी की सीटों के नतीजों पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी.इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, अखिलेश यादव समेत 24 नेताओं ने हिस्सा लिया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
