जुबिली न्यूज डेस्क
बेंगलुरू: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को तेज बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को बेंगलुरू के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 83 वर्षीय खरगे की स्थिति अभी स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार देखरेख कर रही है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी, “खरगे जी को बुखार और पैर में दर्द की वजह से अस्पताल लाया गया था। उनकी हालत ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर निगरानी में रखकर इलाज कर रहे हैं।”
हाल ही में पटना में की थी CWC बैठक की अगुवाई
कुछ दिन पहले ही मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार की राजधानी पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) बैठक में हिस्सा लिया था। यह बैठक सदाकत आश्रम में आयोजित हुई थी, जिसमें खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि “प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण ही आज भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मुश्किलों का सामना कर रहा है।”
पार्टी सूत्रों का दावा – “फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं”
डॉक्टरों के अनुसार खरगे की मेडिकल स्थिति नियंत्रण में है और अगले कुछ दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
