जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तराखंड के किच्छा सीट से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ सुर्खियों में हैं। मामला बेटे द्वारा अपने ऊपर हमले की साजिश रचने का है।
इस पर विधायक बेहड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि उनके बेटे ने यह कृत्य स्वयं किया और उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने समाज से माफी मांगी और सार्वजनिक रूप से बेटे से सभी संबंध खत्म करने की घोषणा की।
भावुकता और शर्मिंदगी का खुलासा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक बेहद भावुक नजर आए और उनके आंसू छलक पड़े। तिलक राज ने कहा कि बेटे की हरकत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया है। एक पिता और जनप्रतिनिधि के रूप में, उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की और कहा कि बेटे की गलती की नैतिक जिम्मेदारी भी वह स्वयं लेते हैं।
“मेरे बेटे ने मुझे बर्बाद कर दिया”
विधायक ने बताया कि शादी के कुछ महीनों के बाद ही उनका बेटा उनसे अलग रहने लगा और घरेलू विवादों के चलते उसने ऐसा कदम उठाया, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। सौरभ ने अपने ही दोस्त से उनके ऊपर हमला करवाया, जिससे मामला गंभीर अपराध के दायरे में आ गया। भावुक होते हुए बेहड़ ने कहा, “मेरे बेटे ने मुझे बर्बाद कर दिया। समाज में मेरी जो छवि थी, उसे उसने पूरी तरह खत्म कर दिया।”
सौरभ से भावनात्मक जुड़ाव, लेकिन विश्वासघात
विधायक ने यह भी बताया कि उनके बेटे के प्रति उनका लगाव इसलिए था क्योंकि सौरभ ने उन्हें किडनी दान की थी। इसके बावजूद बेटे ने ऐसा कृत्य किया, जिससे उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर शर्मिंदगी झेली।
निर्दोष लोगों से माफी
बेहड़ ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के कारण कई निर्दोष लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने ऐसे सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी।
सौरभ से अब कोई संबंध नहीं
विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की, “आज के बाद मेरा अपने बेटे सौरभ से कोई भी संबंध नहीं रहेगा।” प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माहौल अत्यंत भावुक रहा और कई बार विधायक को बोलने में कठिनाई हुई। यह दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
राजनीतिक गलियारों में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की चर्चा तेज है। एक जनप्रतिनिधि द्वारा खुले मंच से बेटे की निंदा करना और समाज से माफी मांगना दुर्लभ माना जा रहा है। वहीं, यह मामला अब राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक बहस का भी विषय बन गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
