जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय अपनी साख को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। राज्यों के चुनाव में कांग्रेस फिसड्डी साबित हुई है। पंजाब में उसकी सरकार जा चुकी है और बाकी राज्यों में उसकी स्थिति बेहद खराब है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते है। देश की पुरानी पार्टी अपनी जमीन को फिर से मजबूत करना चाहती है। इसको लेकर उसकी तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि 2024 में आम चुनाव होना है।
वही इस साल के अंत में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। जानकारी के मुताबिक चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बड़ी रणनीति बनाने में जुट गए है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नरेश पटेल को अपनी पार्टी में शामिल कर सकती है।

जानकारी यहां तक मिल रही है कि नरेश पटेल को कांग्रेस सीएम के चेहरा बना सकती है। नरेश पटेल खोडलधाम ट्रस्ट के मुखिया है और वो गुजरात के प्रभावशाली पाटीदार समाज की लेउआ बिरादरी का जाना-माना चेहरा भी है।
ऐसे में कांग्रेस उनके सहारे गुजरात मे 28 सालों का सूखा खत्म करना चाहती है। वही आम आदमी पार्टी भी नरेश पटेल को अपने पाले में करना चाहती है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे कि पीके चाहते हैं कि नरेश पटेल गुजरात में कांग्रेस के चुनाव की अगुवाई करें तो वहीं नरेश पटेल भी चाहते हैं कि प्रचार अभियान पीके की निगरानी में हो
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
