जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कुछ ही दिनों में होने वाली है और सभी दल अंतिम तैयारियों में जुट गए हैं। दोनों तरफ के गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसा है, लेकिन इस बीच कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अगले हफ्ते हो सकती है, जिसमें 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।
स्क्रीनिंग कमिटी की सहमति
- पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी ने कुछ सीटों पर नाम लगभग तय कर दिए हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं:
- कुटुंबा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम
- विधायक दल के नेता शकील अहमद खान
- औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह
- मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी
- किशनगंज से इज़हारुल हुसैन
- इसके अलावा रीगा सीट से पूर्व विधायक अमित कुमार का नाम भी तय माना जा रहा है।
मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका
फिलहाल कांग्रेस के बिहार में 17 विधायक हैं। इनमें से अधिकतर को दोबारा मौका मिलने की संभावना है, हालांकि 1-2 विधायकों के टिकट उनके खराब प्रदर्शन के चलते कट सकते हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर लड़ाई लड़ी थी, जिसमें से 19 जीती थीं, लेकिन बाद में दो विधायक पार्टी छोड़ गए।
सीट बंटवारे पर सस्पेंस
हालांकि सबसे बड़ा सवाल अब भी यही है कि कांग्रेस को आरजेडी कितनी सीटें देगी। पार्टी लगभग 60 सीटों की मांग कर रही है और कमजोर सीटों को छोड़कर मजबूत सीटें चाहती है। दूसरी ओर सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम और अन्य सहयोगी दल भी ज्यादा हिस्सेदारी के लिए दबाव बना रहे हैं। वहीं आरजेडी खुद 135 से 140 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इसी कारण इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी सस्पेंस कायम है। हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा होते ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।