Sunday - 7 January 2024 - 9:42 AM

नए अध्यक्ष से लेकर पार्टी में गुटबाजी तक, कांग्रेस कैसे निकालेगी हल

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

कांग्रेस में अंदरूनी कलह और पार्टी के अंदर संगठन चुनाव कराने की मांग के बीच पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) की बैठक बुलाई है। संसद के बजट सत्र से पहले बुलाई गई कांग्रेस सीडब्लूसी की बैठक में किसानों के आंदोलन, बजट सत्र, चीनी घुसपैठ सरीखे कई अहम राजनीतिक एजेंडे पर चर्चा होगी।

मगर कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण मसला संगठन चुनाव के कार्यक्रमों को हरी झंडी दिए जाने का रहेगा। पार्टी के चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए एआईसीसी सदस्यों की सूची तैयार करने समेत लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

बता दें कि कांग्रेस में काफी समय से नेतृत्व बदलने की मांग को लेकर उथल-पुथल जारी है, लेकिन लगता है कि अब इस पर विराम लगाने का समय आ गया है। कांग्रेस शासित चारों राज्यों के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और नारायणसामी सहित पार्टी का बड़ा खेमा राहुल गांधी को दोबारा से अध्यक्ष बनाने के समर्थन में है।

ऐसे में राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए दोबारा से मैदान में उतरते हैं तो देखना होगा कि असंतुष्ट खेमा सहमत होता है कि नहीं। ऐसे में कांग्रेस की यह बैठक काफी अहम हो गई है, जिसमें सबसे बड़ा सवाल यही है कि पार्टी अपने अध्यक्ष को लेकर सवालों और पार्टी के अंदर चल रहे गुटबाजी का समाधान तलाश पाएगी?

CWC Meeting Updates: Sonia Gandhi To Be Interim President

कांग्रेस की सीडब्लूसी की वर्चुअल बैठक इसी अतंर्विरोध के बीच हो रही है, जिसमें नए अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम के साथ किसान आंदोलन और मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है। सीडब्लूसी के अध्यक्ष पद के चुनाव कार्यक्रम पर मुहर लगाने के बाद तारीखों का ऐलान हो सकता है।

हालांकि, कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद का चुनाव ऐसे वक्त हो रहा है, जब पार्टी अंदरूनी संकट से जूझ रही है। पार्टी के 23 नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर शीर्ष नेतृत्व को लेकर कई सवाल उठाए थे।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के कामकाज से कितने लोग हैं संतुष्ट?

कांग्रेस के असंतुष्ट नेता अध्यक्ष पद के साथ सीडब्लूसी और संगठन के दूसरे पदों के लिए भी चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के साथ सीडब्लूसी के 12 सदस्यों के लिए भी चुनाव कराए जाएंगे या नहीं। इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं है।

हालांकि, माना जा रहा है कि असंतुष्ट नेताओं का भरोसा जीतने की कोशिश के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दिसंबर को असंतुष्ट नेताओं के साथ मुलाकात कर बातचीत की थी। इस बैठक के बाद असंतुष्ठ खेमे के तेवर कुछ नरम जरूर पड़े, लेकिन अभी भी अध्यक्ष चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का उनका विकल्प बंद नहीं हुआ है।

CWC meeting: Congress leaders meet to find chief Rahul Gandhi's successor

ये भी पढ़ें : आज फिर आमने-सामने होंगे किसान संगठन और सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को संगठन चुनाव को मूर्त रूप देने के लिए सीडब्लूसी की मंजूरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को सीडब्लूसी की बैठक में चुनाव प्राधिकरण को कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करने की मंजूरी दी जा सकती है।

Rahul Gandhi Chairs His First CWC Meeting as Congress President

ये भी पढ़ें: बंगाल : भाजपा के नए व पुराने नेताओं में भिड़त

बताते चलें कि दरअसल, लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस कार्यसमिति ने उनका त्यागपत्र स्वीकार करते हुए सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी, हालांकि, पार्टी का एक बड़ा तबका राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहा है तो पार्टी का एक गुट अध्यक्ष पद से साथ-साथ सीडब्लूसी और संगठन के दूसरे पदों के लिए चुनाव कराने की मांग कर रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com