Thursday - 11 January 2024 - 8:50 AM

चुनावों के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्‍त किये, जानिये किसे क्‍या दायित्‍व मिला

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। इस साल विभिन्‍न राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सोनिया गांधी ने जिम्‍मेदारियां बांटना शुरू कर दिया है। सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, बीके हरिप्रसाद समेत अन्‍य दिग्‍गजों को चुनाव अभियानों के प्रबंधन और समन्वय के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली, एमएम पल्लम राजू और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़े: बदायूं हत्याकांड को लेकर कांगेस योगी सरकार पर हुई हमलावर…

ये भी पढ़े: नेपाल को चीन नहीं भारत की वैक्सीन पर भरोसा

ये भी पढ़े: वैक्सीन तो आ गयी… अब कैसा संकोच कर रहे भारतीय: रिपोर्ट

ये भी पढ़े: कानून के विरुद्ध काम करने वाले माफियाओं के प्रति सरकार सख्त- शिवराज

कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक एवं शकील अहमद खान को असम विधानसभा चुनाव के लिए जबकि अशोक गहलोत, लुईजिनो फ्लेरियो और जी परमेश्वर केरल विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है।

वही पश्चिम बंगाल के लिए वरिष्ठ नेता बीके हरि प्रसाद और पंजाब सरकार के मंत्री विजय इंदर सिंघला एवं झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। ये सभी नेता इस साल राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की रणनीति का अहम हिस्‍सा होंगे।

मालूम हो कि इस साल अप्रैल- मई में असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जो संबंधित राज्यों के प्रभारियों के साथ निकट समन्वय में काम करेंगे।

ये भी पढ़े: भारतीय श्रमिकों को जापान में ऐसे मिलेगा रोजगार

ये भी पढ़े: 1966 के बाद परेड में होगा वो जो कभी नहीं हुआ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com