लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ पांच अगस्त को जैवलिन थ्रो दिवस पर जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।
प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन इस दिवस के दो दिन पूर्व यानी पांच अगस्त को जैवलिन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।
इसमें चुने हुए थ्रोअर सात अगस्त को जैवलिन थ्रो दिवस पर होने वाली राज्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के अलावा अण्डर-14, अण्डर-16, अण्डर-18, अण्डर-20 और अण्डर-23 वर्ग में होगी। सभी वर्गों की प्रतियोगिताएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह आठ बजे से शुरू होंगी। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
