- पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच गौरव पाण्डेय (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद आदर्श कुशवाहा (67) व अविनाश यादव (44) की उम्दा पारी से कॉल्विन अकादमी ग्रीन ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में सोमवार को हुए मैच में बीडब्लूसीए अकादमी को 3 विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये.
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर बीडब्लूसीए अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 176 रन का स्कोर बनाया. टीम से सत्यम पाण्डेय (51) ने अर्द्धशतक जड़ा.
आर्यन ने 27, आर्यमांश ने 26 व संहित सिंह ने 17 रन का योगदान किया. कॉल्विन अकादमी ग्रीन से गौरव पाण्डेय ने 3 विकेट हासिल किये, इमरान खान व रणवीर सिंह ने 2-2 विकेट झटके. शिवांश व अनिल को एक-एक विकेट मिले.

जवाब में कॉल्विन अकादमी ग्रीन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.3 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत में आदर्श कुशवाहा ने 96 गेंदों पर 8 चौके से नाबाद 67 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. अविनाश यादव ने 52 गेंदों पर 8 चौके से 44 रन का योगदान किया. बीडब्लूसीए अकादमी से हर्ष सिंह व सत्यम पाण्डेय को 3-3 जबकि अर्श बजाज को एक विकेट मिला.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
