Saturday - 9 August 2025 - 1:29 PM

“राखी के रंग, राजनीति के संग: सीएम योगी से मायावती तक बोले दिल की बात”

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ,भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन आज पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी पारंपरिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से जनता को शुभकामनाएं दीं और इस पर्व की सामाजिक और भावनात्मक महत्ता को रेखांकित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – “रक्षासूत्र आत्मा को जोड़ता है”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा:”स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का संदेश – “संस्कारों को सुदृढ़ करने का अवसर”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा:”यह मंगल अवसर भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और संरक्षण के अटूट बंधन का प्रतीक है।आइए, इस पर्व पर हम आपसी स्नेह, विश्वास और पारिवारिक मूल्यों को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लें।”

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी दी शुभकामनाएं

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखा:”भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

मायावती ने की पर्व की पवित्रता बनाए रखने की अपील

बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी पर्व की बधाई देते हुए ट्वीट किया:”भाई-बहन के आपस के पवित्र रिश्ते एवं प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की देश के समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

लोग इसकी पवित्रता को बनाए रखते हुए पूरे सौहार्द व उमंग के साथ इसे मनाएं।”

ओपी राजभर का भावुक अंदाज – “भाई सिर्फ रक्षक नहीं, पथप्रदर्शक भी हो”

राज्य सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रक्षाबंधन को एक नए सामाजिक दृष्टिकोण से देखा। उन्होंने लिखा:”रक्षाबंधन वह दिन है जब एक धागा अनगिनत भावनाओं को जोड़ता है – स्नेह, समर्पण, बचपन की शरारतें और आजीवन साथ का वादा।

भाइयों से यह अपेक्षा रहती है कि वे बहन की भावनाओं, आत्मसम्मान और स्वतंत्रता की रक्षा करें।
आज यह पर्व एक नया अर्थ ले – भाई केवल रक्षक नहीं, बल्कि सहायक, मित्र और पथप्रदर्शक भी हो।”

प्रदेश भर में रक्षाबंधन की रौनक

राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों में राखी बाजारों में रौनक, मिठाइयों की दुकानों पर भीड़, और रेलवे स्टेशनों-बस अड्डों पर यात्रियों की चहल-पहल देखी जा रही है। भाई-बहनों का यह पर्व एक बार फिर पारिवारिक जुड़ाव और संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का अवसर बन गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com