जुबिली न्यूज डेस्क
पठान फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद में में सीएम योगी भी शामिल हो गए हैं। दरअसल बात ये है कि फिल्म के पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्फ्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने के हेड कांस्टेबल ने तहरीर दी है। जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की टीम कर रही है।

दीपिका की जगह सीएम योगी
दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड तस्वीर लगाने पर लखनऊ के साइबर थाने में दर्ज हुई है। अब इस मामले में डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को जांच के लिए लगाया गया है। साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर IPC की धारा 295Aऔर आईटी एक्ट की धारा 66 में दर्ज हुई। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मोहम्मद मुस्लिम खां के मुताबिक पठान फिल्म के विवाद में ट्विटर हैंडल @azaarSRK से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्फ्ड कर दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-देश में नहीं होगी इन 16 कारों की बिक्री, नए साल में लागू होंगे ये नियम
इन धाराओं में केस दर्ज
इस मामले में साइबर क्राइम थाने के मुख्य आरक्षी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-देश में नहीं होगी इन 16 कारों की बिक्री, नए साल में लागू होंगे ये नियम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
