जुबिली न्यूज डेस्क
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को दो महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात देंगे। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में बने अत्याधुनिक अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का लोकार्पण स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। ये दोनों सुविधाएं स्मार्ट सिटी गोरखपुर की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं।
1171 लाख की लागत से बना अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर
गोरखपुर क्लब के सामने, सिविल लाइंस में स्थित यह तीन मंजिला फैसिलिटेशन सेंटर 11.71 करोड़ रुपये की लागत से बना है।
यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें शामिल हैं:
-
लिफ्ट और एयर कंडीशनिंग
-
अग्निशमन सुरक्षा प्रणाली
-
कैफेटेरिया
-
डिजिटल सूचना स्क्रीन
यह केंद्र गोरखपुर नगर निगम के जोन-3 में आने वाले सभी वार्डों के नागरिकों को सेवा देगा। यहां एक ही छत के नीचे संपत्ति कर, जल कर, सीवर कर, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट सुधार और शिकायत निवारण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केंद्र में कार्यरत कर्मचारी प्रशिक्षित होंगे और नागरिकों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाएगा।
बुजुर्गों को संबल देगा सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर
स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बने गोरखपुर के पहले सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का भी मुख्यमंत्री आज उद्घाटन करेंगे।इस केंद्र का उद्देश्य है – अकेले रहने वाले और सामाजिक सहारे से वंचित बुजुर्गों को दिनभर के लिए एक सुरक्षित, सकारात्मक और सहायक माहौल देना।
केंद्र में उपलब्ध सुविधाएं:
-
योग हॉल
-
इनडोर गेम्स और लाइब्रेरी
-
डॉक्टर और फिजियोथेरेपी सेवाएं
-
स्वास्थ्य जांच और जिम
-
आध्यात्मिक पुस्तकें और परामर्श काउंटर
यह केंद्र न सिर्फ बुजुर्गों के शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखेगा, बल्कि उन्हें मानसिक और सामाजिक राहत भी देगा। विशेषज्ञों की देखरेख में बुजुर्ग दिनभर अपने समय को सार्थक तरीके से बिता सकेंगे।
ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी
गोरखपुर के लिए नई शुरुआत
यह पहली बार है जब गोरखपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसा विशेष केंद्र शुरू किया गया है। आज के समय में जब संयुक्त परिवारों का ढांचा कमजोर हो रहा है, ऐसे में इस तरह की पहल बुजुर्गों को सामाजिक और भावनात्मक सहारा दे सकती है।