Sunday - 7 January 2024 - 8:38 AM

सीएम योगी आज देंगे इतने करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, जानें कहा..

जुबिली न्यूज डेस्क

आज यानी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं। तारघर मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा होगी।यहां वो 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। 88 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा।  करीब दो घंटे मुख्यमंत्री रहेंगे। पहले यहां से मैनपुरी जाएंगे।

इन योजनाओं के लगाए गए शिलापट्ट

बता दे कि राजकीय वायुयान से मुंख्यमंत्री दोपहर एक बजे गोरखपुर से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे। इसके बाद लौटकर अपराह्न तीन बजे तारघर मैदान पहुंचेंगे। यहां 5 बजे तक प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा करेंगे।नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क की 219 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास होगा। जिनके लिए तारघर मैदान में शिलापट्ट लगाए गए हैं। 268 करोड़ रुपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण होगा। जिनमें जीवनी मंडी पर दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत निर्मित 100 बेड का आश्रय गृह, ताजगंज में पेयजल आपूर्ति के लिए स्मार्ट वाटर मीटर, छात्राओं के आवास, सड़क व भवन निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। कमला नगर बाजार में मुख्य मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास होगा।

ये भी पढ़ें-Video : अब महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाला हादसा ! फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा ढहा

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारिया जोरो पर है। नगर निगम ने तारघर मैदान के चारों तरफ रंगाई-पुताई और सफाई कराई है। खेरिया हवाई अड्डे से माल रोड तक अतिक्रमण हटाए हैं। सड़कों की मरम्मत की गई है। तारघर मैदान पर भव्य मंच सजाया गया है। करीब 50 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रबुद्धजनों की सूची प्रशासन ने बनाई है।

ये भी पढ़ें-रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com