
जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों से कह रहे हैं कि बैनर नीचे कर दो नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार रह जाओगे।
योगी कह रहे हैं, “बैनर नीचे कर दो, नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार रह जाओगे। हटाओ उसको। ऐसे को पहले बाहर कर दिया करो।” वीडियो में विरोध-प्रदर्शन की आवाज भी सुनाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : ऐशबाग इलाके में लगी आग, कई मजदूर झुलसे
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम योगी के व्यवहार को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर @HabibHasan_ ने लिखा, “मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बीटीसी के छात्रो से कहा बैनर नीचे कर दो नही तो ज़िन्दगी भर बेरोजगार रह जाओगे! मुख्यमंत्री होकर ऐसे शब्दों का प्रयोग – शर्मनाक!”
गीत नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “तानाशाह जो शासन/विकास में विफल रहते हैं और फिर बेरोजगारी का विरोध करने के लिए युवाओं को धमकी देते हैं। यह भाजपा-आरएसएस को वोट देने का परिणाम है।”
यूजर @Mydeengani8 ने लिखा, “समीर (योगी आदित्यनाथ) जो केवल गाय की परवाह करते हैं।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, सीएम या फिर…
CM ya fir ………
— sharma rk (@rajendr78437639) February 18, 2020
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को दिखाया ठेंगा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
