
जुबिली न्यूज़ डेस्क।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नए पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच योगी ने नारियल फोड़ा। इससे पहले सीएम योगी ने परिसर में पौधा भी लगाया।
800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना भवन
नए पुलिस मुख्यालय भवन को सिग्नेचर बिल्डिंग का नाम दिया गया है। यह भवन 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना है। गोमतीनगर विस्तार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम के सामने बना है।
भव्य सिग्नेचर बिल्डिंग के नौवें तल पर डीजीपी का दफ्तर है। डीजीपी ऑफिस से लगा गार्डन भी है जो बालकनी में बना है। यहां से पूरा गोमतीनगर विस्तार और गोमती नदी का शानदार नजारा दिखता है। पुलिस मुख्यालय का आकर्षण लोगों में खूब है।
18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर
नए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर रहेगा। जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, अग्निशमन निदेशालय, यातायात निदेशालय, लाजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआइटी, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स के मुख्यालय भी इसी भवन में होंगे।
40178 वर्ग मीटर में फैले पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं। यहां पार्किंग के लिए दो हजार से अधिक वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में क्यों एकत्रित हुए यूपी के विभिन्न संघटनो के लोग ?
यह भी पढ़ें : भाजपाई गडकरी का फलसफाना अंदाज
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
